11/12/2024 8:18 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि में मनाया वार्षिक समारोह।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार /अक्षरेश शर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जानकारी देते हुए प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया जिसमें शरनजीत कौर एस. बी. आई. शाखा प्रबंधक पट्टा बराबरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इनके साथ जगदीश भरद्वाज सेवा निवृत प्रधानाचार्य पाठशाला कोटि , अमर प्रकाश सेवा निवृत प्रवक्ता इतिहास पाठशाला कोटि ने वशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । विद्यालय आने पर उपासना सूद प्रधानाचार्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि , सभी अध्यापकों और बच्चों ने मुख्यातिथि और वशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । मंच का सञ्चालन करते हुए वर्षा चंदेल ने मुख्यातिथि, वशिष्ट अतिथियों व् सभी अभिभवकों का भव्य स्वगत किया और कार्यक्रम की शोभा बढाई । मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I इस अवसर पर प्रधानाचार्या उपासना सूद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने मुख्य अतिथि और वशिष्ट अतिथि व अन्य को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इसमें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटी, भांगड़ा, सस्वती वंदना इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया और जिला स्तरीय कला उत्सव के लिए चयनित छात्रा सृष्टि परिहार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने भी अपनी प्रस्तुति दी । इस अवसर परप्रधानाचार्या व मुख्य अतिथि ने कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं के विद्द्यार्थियों को शिक्षण व अन्य क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए बच्चों को सममानित किया। इस अवसर पर एस. ऍम. सी. अध्यक्षा राधा देवी ने भी अपने विचार साँझा किये । इस अवसर पर सभी बच्चों और अभिभावकों को जलपान का आयोजन किया । इस अवसर पर सभी अद्यापक वर्ग बच्चे मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Advertisement