21/11/2024 2:39 pm

बी.एल.पाठशाला कुनिहार में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक कुनिहार (ब्यूरो):
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में समग्र शिक्षा सोलन के मार्ग दर्शन जिला स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजान किया गया । जिसकी शुरुवात जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रिंसिपल डाइट सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में की और साथ में समग्र शिक्षा सोलन के समन्वयक मधु ठाकुर भी मौजूद रही । मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्य अतिथि और कला उत्सव में पधारे हुए सभी अध्यापकों, जजों , बच्चों व अन्य का स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विद्यालय के बच्चों ने वन्दे मातरम , सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पेश की उसके उपरान्त विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि शिव कुमार को शौल टोपी व् स्मृति चिन्ह व् मधु ठाकुर को विद्यालय प्रधानाचार्य , मुख्याध्यापिका द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मिनित किया गया। जानकारी देते हुए मधु ठाकुर ने इस जिला स्तरीय कला उत्सव और विभिन्न प्रकार के आयोजनों जैसे शास्त्रीय स्वर संगीत, पारंपरिक लोक स्वर संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, मधुर वाद्य संगीत, तालवाद्य संगीत, दृश्य कला 2-डी, दृश्य कला 3-डी, स्वदेशी खिलौने और खेल, नाटक एकल अभिनय के बारे में बताया । उसके उपरान्त सभी कार्यक्रम शुरू किये गये और निरीक्षण मण्डली द्वारा प्रतिभाओं को जांचा गया । इस समारोह के समापन में दौरान आकृति ठाकुर बी.डी. ओ. कुनिहार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्य अतिथि और कला उत्सव में पधारे हुए सभी अध्यापकों व बच्चों का स्वागत किया । बी. एल. स्कूल द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इसमें मुख्य अतिथि को स्कूल अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत मुख्य अतिथि आकृति ठाकुर और डी.पी.ओ. कम प्रिंसिपल डाइट सोलन शिव कुमार शर्मा ने सभी अयोज़नो के विजेताओं व उपविजेताओं को समृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया । जिसमें शास्त्रीय एवम पारम्परिक लोक संगीत में भास्कर कपिल , रिया, गौरव शर्मा व हीना वर्मा, शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य में सार्थक धीमान व साक्षी नौटियाल और करन व कृति, वाद्य संगीत और तालवाद्य में यश व भूमिका और चिराग, दृश्य कला 2-डी और दृश्य कला 3-डी में दिवंशु व गजल और गौरव मौर्या व मानसी ठाकुर, स्वदेशी खिलौने और खेल में सुमित व इश्प्रीत कौर, एकल नाटक में हिमांशु मिश्र व अक्षिता ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को मुख्या अतिथि द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किये गए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि आकृति ठाकुर और डी.पी.ओ. कम प्रिंसिपल डाइट सोलन शिव कुमार शर्मा ने सभी आयोजनों के निर्णायक मंडल के सभी अध्यापकों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इसके अंत में बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि व सभी विद्यालयों से ए हुए अध्यापकों और बच्चों का धन्यवाद् किया और कहा की बी. एल. पाठशाला कुनिहार के लिए यह गर्व की बात है की बी. एल. पाठशाला में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ Iइसमें विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों ने अपने- अपने हुनर दिखाए।

One response to “बी.एल.पाठशाला कुनिहार में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।”

Leave a Reply