08/09/2024 5:53 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

बुघार विद्यालय के सकाउट्स ने गाइड् प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नालागढ़ में आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण कैम्प में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार के सकाउट्स ने सकाउट्स एवं गाइड् प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नालागढ़ के झिरिवाला में आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण कैम्प में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कैम्प में बुघार विद्यालय के पांच सकाउट्स नमन वर्मा,रितेश,जतिन,सुजल शर्मा तथा शोर्य वर्मा ने भाग लिया। सकाउट्स एवं गाइड्स प्रभारी राजेश शर्मा ने विस्तारपूर्वक सकाउट्स द्वारा इस कैम्प में की गई गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुघार विद्यालय के सकाउट्स ने इस कैम्प में फ्लेग सेरेमनि,ड्रिल व कैम्प फायर में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने सकाउट्स नमन वर्मा,रितेश, जतिन,सुजल शर्मा तथा शोर्य वर्मा को कैम्प में भागीदारी व प्रदर्शन के लिए प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सकाउट्स को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी व उनकी आगामी गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लेख राम ठाकुर,दीपक ठाकुर,ईश्वर दत्त ठाकुर,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,शीला देवी,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply