27/07/2024 8:50 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पिछड़ी जातियों को स्वरोजगार के लिए केंद्र सरकार देगी सहायता।

आपका अपना चैनल अर्की आज तक
[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक,कुनिहार (अक्षरेश शर्मा) प्रदेश के पिछड़े वर्ग व हजारों हाथ के कारीगरों के स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की विश्वकर्मा कौशल योजना 2024 के लोकसभा चुनावो में विपक्ष के लिए भारी पड़ सकती है। जिला सोलन ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना से प्रदेश में हाथ की दस्तकारी से अपना रोजगार चलाने वाला अति पिछड़ा वर्ग अब बैंको से 2 लाख का लोन मात्र पांच प्रतिशत ब्याज पर लेकर अपने स्वरोजगार को बढ़ा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर जिला ओबीसी मोर्चा घर घर जाकर प्रदेश वासियों को केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना से अवगत करवा रहा है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार की अनदेखी में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के बीच हजारों लोगो के लिए स्वरोजगार की नई किरण लेकर आई केंद्र सरकार की इस योजना से विपक्ष तिलमिला उठा है। उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा पूरे जिले में इस योजना को घर घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

Leave a Reply