05/10/2024 7:55 am

पेंशनर्ज संघ जिला सोलन की आपात बैठक 8 नवम्बर को बरोटीवाला में

बैठक 8 को
[adsforwp id="60"]


अर्की आज तक,कुनिहार(ब्यूरो):
जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की आपात बैठक 8 नवम्बर प्रातः 11 बजे बरोटीवाला में पतराम की आरा मशीन के समीप बैठक हॉल में रखी गई है। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने बताया कि संगठन के जिला अध्यक्ष केडी शर्मा तथा जिला महासचिव जगदीश पंवर ने जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों व जिला की सभी यूनिटों के प्रधान,महासचिव और अन्य कार्यकारणी सदस्यों से अपील की है कि इस आपात बैठक में सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में पेंशनरो के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा व विचार विमर्श कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Reply