17/09/2024 12:29 am

विद्यालय घणागुघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ हुआ।एनएसएस कैंप का शुभारंभ एसएमसी प्रधान सुंदर ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।स्कूल प्रवंधन समिति के प्रधान ने इस अवसर एनएसएस स्वयं सेवियों से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों में आपको राष्ट्र सेवा की भावना तो जागृत होती है साथ ही आपस में मिलकर कार्य करने की क्षमता भी उजागर होती है। प्रधानाचार्य स्मृति कश्यप ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने की नसीहत दी।एनएसएस प्रभारी सुनीता ठाकुर,कामेश्वर वर्मा द्वारा एनएसएस कैंप के दौरान की जाने वाली गतिविधियों और दिनचर्या के बारे में अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा,किशोर वर्मा,देवेंद्र,अशोक और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply