अर्की आजतक
राजकीय महाविद्यालय अर्की में शनिवार को नामित सीएससीए के सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा रही। प्राचार्या महोदया ने चारों पदाधिकारियों में प्रधान पद के लिए अर्शदीप कौर, उप प्रधान पद के लिए भावना ठाकुर , सचिव पद के लिए गुंजन तथा संयुक्त सचिव के लिए पायल वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इसके उपरांत कक्षा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न कलवो जैसे कि एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर एवं रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाकर उन्हें वर्ष 2023 – 24 के लिए महाविद्यालय के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। प्रधान पद पर नामित अर्शदीप कौर ने कहा कि उन्हें एवं उनकी कार्यकारिणी के लिए गौरव का विषय है कि इस कार्यकारी में सभी छात्राएं ही नामित हुई हैं । उन्होंने कहा कि वह महाविद्यालय के विकास के लिए महाविद्यालय प्रशासन के साथ सदैव सहयोग करेंगी तथा छात्र हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगी। महाविद्यालय प्राचार्या ने कार्यकारिणी के सभी नामित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में एक साइबर कैफे शुरू किया जाएगा जो विद्यार्थियों के सहयोग से ही कार्यान्वित होगा ताकि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरवाने या विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही है परीक्षाओं के फॉर्म भरने में असुविधा न हो। महाविद्यालय में छात्रों की सुविधाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक क्लब बनाए जाएंगे जिसमें विद्यार्थी खाली समय में अपनी रुचि के अनुसार अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी अपनी एकेडमिक प्रतिभा के कारण ही वर्ष 2023- 24 के लिए नामित हुए हैं । भविष्य में भी वे शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करके अपने गांव, क्षेत्र , प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे ।