22/12/2024 11:49 am

मांगू पंचायत में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट एवं नाबार्ड के सहयोग से किसान एवं पशु मेले का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट सब उपमंडल के तहत पंचायत मांगू में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट एवं नाबार्ड के सहयोग से किसान एवं पशु मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले में अंबुजा क्षेत्रिय प्रमुख मनोज जिंदल एवं नाबार्ड से उप महाप्रबंधक संजीव कुमार विशेष अतिथि रहे। मेले में करीब 500 किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मेले में कृषि एवं वाणिकों ने प्रदर्शनी के साथ साथ नाबार्ड द्वारा संचालित जीवा परियोजना द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। किसानों के उत्साह उत्पाद एवं भागीदारी को देखते हुए मनोज जिंदल ने सराहना की। नाबार्ड से संजीव ने किसान एव पशु मेला की सराहना करते हुए फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा की। कृषि वाणिकी एवं पशु धन बारे सभी लोगो ने उपस्थित विशेषज्ञों से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इस दौरान प्रदर्शनी में लगाए गए उत्पादों में भी श्रेष्ठता के आधार पर किसानों को सम्मानित किया। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि फाउंडेशन किसानों के लिए इस प्रकार के आयोजन हमेशा करते रहेंगे व स्थानीय परिवेश में फाउंडेशन विकासात्मक कार्य में हमेशा अग्रणी रहेगी। मेले में उप निदेशक डॉ देश राज,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ मनोज शर्मा,पशु विभाग की ओर से डॉ वरुण,डॉ मानवी,स्थानीय कृषि विभाग से डॉ संतोष,जिला परिषद सदस्य वार्ड दाड़लाघाट हीरा कौशल,पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र,प्रधान मांगू बलदेव,उपप्रधान राजेश पूरी,कार्यक्रम प्रबंधक एसीएफ भूपेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply