17/09/2024 12:06 am

एसवीएन स्कूल कुनिहार में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक कुनिहार (ब्यूरो):
एसवीएन स्कूल कुनिहार में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन बहुत ही धूम धाम के साथ किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार ने शिरकत की। एसवीएन परिवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत फुल मालाओं के साथ किया। दीप प्रज्ज्वलित कर व बंदे मातरम गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि द्वारा वालीबाल , कबड्डी बैडमिंटन और अन्य मनोरंजक खेलों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी खेलो मे प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट हाउस और बेस्ट प्लेयर घोषित कर ट्राफी प्रदान की गई । पूरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर टैगोर हाउस ने बेस्ट हाउस की ट्राफी पर कब्जा किया। विद्यार्थियों ने सदनानुसार , स्काउट-गाइड व कबज़ – बुलबुल समूह में मार्च पास्ट करके खेलों को विराम दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं व बच्चों में खेल के प्रति भी रुचि उत्पन्न करते हैं वहीं उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह विद्यालय जिला स्तर पर ही नहीं अपितु प्रदेश में भी अपने नाम का परचम लहरा चुका है जिसके लिए विद्यालय के सभी अध्यापक व अभिभावक बधाई के पात्र है। वही इस मौके पर एसवीएन स्कूल के चेयरमैन टीसी गर्ग,पुष्पा गर्ग, लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य पद्मनाभम,गुरप्रीत सिंह, राकेश, दीक्षा, कुसुम, पूजा, योगेश, विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply