27/07/2024 7:58 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

एसवीएन स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक कुनिहार(ब्यूरो):
एसवीएन स्कूल कुनिहार में प्रधानाचार्य पद्मनाभम की अध्यक्षता में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दीपिका शर्मा प्रधानाचार्या गर्ल स्कूल उच्चा गाव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व गणपति वंदना से किया गया । विद्यार्थी स्कूल समिति के सदस्यो ने सभी अतिथि गणों का बैच लगाकर सम्मान किया । साथ ही वर्ष भर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने सदनानुसार , स्काउट-गाइड व कबज़ – बुलबुल समूह में मार्च पास्ट करके खेलों का आगाज़ किया। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन का आकर्षण विद्यालय के प्राथमिक वर्ग की मनोरंजक खेलें थी , जिसमें जलेबी रेस, बनाना रेस, हुला -हुप ,कलेक्ट द बॉल, स्मार्ट स्प्रिंग मुख्य रूप से थी । सभी खेलों में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल चेयरमैन टी सी गर्ग ने बातचीत में बताया कि हर विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व शिक्षा का होता है, उतना ही खेलों का भी ।खेलो द्वारा विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक दोनों तरह का ही विकास होता है इसलिए हर विद्यार्थी को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेना चाहिए। और एस वी एन स्कूल भी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की सेहत के लिए हमेशा अग्रसर रहता है और इस तरह के आयोजन करता है । और स्कूल के सभी अध्यापक इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply