27/07/2024 1:45 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में अर्की नगर पंचायत के चार पार्षदों ने वर्तमान अध्य्क्ष हेमेंद्र गुप्ता के खिलाफ एस डी एम को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव पत्र

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

अर्की नगर पंचायत के चार पार्षदों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल को नगर पंचायत अर्की के वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा ! इन पार्षदों का कहना था कि वर्तमान अध्यक्ष के एक वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं अध्यक्ष के मनमाने रवैये के कारण पहले से चलते आ रहे विकास कार्य भी बंद पड़े हैं तथा शहर वासी परेशान हो रहे हैं ! पार्षदों का कहना था कि अगस्त माह के बाद नगर पंचायत की मासिक बैठक भी नहीं हो पाई है ! यही नहीं पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया है कि वर्तमान अध्यक्ष ने मौखिक रूप से बैठक बुलाने से मना किया है ! पार्षदों ने एसडीएम को सौंपे अविश्वास प्रस्ताव में कहा है कि वे सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं जिस कारण वे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दे रहे हैं ! उन्होने उपमंडलाधिकारी से इस बारे में शीघ्रातिशीघ्र उचित कदम उठाने का आग्रह किया है ! ज्ञात रहे कि वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता सहित पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता भी कांग्रेस समर्थित हैं ! पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता को एक वर्ष पूर्व वर्तमान अध्यक्ष ने एक कांग्रेस समर्थित पार्षद व भाजपा समर्थित दो पार्षदों के सहयोग से अविश्वास प्रस्ताव के द्धारा पदच्युत कर दिया गया था ! को एक इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद पदम कौशल,कुलदीप सूद,रूचिका गुप्ता,निर्मला देवी,अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप,पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा,देवकली गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply