27/07/2024 8:14 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में हुआ चुनावी पाठशाला का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने की। इस दौरान कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापक शिव राम वर्मा मुख्यातिथि रहे। स्नातक अध्यापक मनोज कुमार ने लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को समझाते हुए बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदाता इसकी नींव है। कार्यक्रम के पश्चात दूसरे सत्र में सभी बच्चों के प्रति जागरूकता व मनोरंजन के लिए छोटी छोटी खेल प्रतियोगिताए जिनमें स्पून रेस,सैक रेस,थ्री लेग रेस,म्यूजिकल चेयर रेस,रस्सा कस्सी,महापुरुषों की श्रृंखला तथा पारंपरिक खेल पिट्ठू का आयोजन किया गया। इन खेलों में सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक भाग लिया। पिट्ठू प्रतियोगिता का आयोजन सदनानुसार किया गया। जिसमें दादा अछु महाराज सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी खेलों में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई जिसकी सभी ने सराहना की। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी बच्चों तथा अध्यापकों को सफल आयोजन के लिए आभार जताया। एसएमसी अध्यक्ष हेम चंद ने इस प्रकार के प्रभावी आयोजन के लिए स्कूल को बधाई दी। मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीपीओ अध्यापक शिव राम वर्मा ने विद्यालय मे पढ़ाई के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन व विशेष रूप से मुख्याध्यापक पीसी बट्टू के कुशल नेतृत्व की सराहना की। बच्चों से उन्होंने इस वातावरण का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी बच्चों को इनाम भी वितरित किए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के केंद्रीय मुख्य शिक्षक रामचंद,नरेश,उच्च विद्यालय के नरेंद्र,मनोज, प्रकाश चंद,धर्म पाल,हेम राज,विनोद कुमार,जय प्रकाश,लीला देवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply