18/10/2024 9:44 am

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में शनिवार को हुआ नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में शनिवार को नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया। शिविर के दौरान चुनावी साक्षरता क्लब और हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त तत्वावधान में चुनावी पाठशाला का आयोजन भी किया गया। शिविर में 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं के नए मतदाता पहचान पत्र बनाए गए। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में महीने के हर तीसरे शनिवार को चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जाता हैं जिसमें छात्र छात्राओं को चुनाव संबंधी जानकारी दी जाती है। उप तहसील दाड़लाघाट के अंर्तगत बूथ संख्या 50/31 में कार्यरत बूथ स्तरीय अधिकारी बलदेव राज पंवर ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी प्रमाण पत्र होता है,जो वोट डालने के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट कैटिगरी,रियासी प्रमाण पत्र,आधार कार्ड व बैंक खाते आदि के लिए उपयोग में आता है। बूथ स्तरीय अधिकारी बलदेव राज पंवर ने छात्रों को मतदान के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह बढ़-चढ़कर चुनावों में भाग ले और लोगों को भी चुनावों के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर बीएलओ निरीक्षक आईडी शर्मा,बीएलओ दाड़लाघाट बलदेव राज,डीओ स्यार चंद्र प्रकाश व बीएलओ स्यार कृष्णा देवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply