27/07/2024 9:32 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट विद्यालय में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार आरोपी पर है 48 मामले

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

28 फरवरी की रात को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में हुई चोरी के आरोप में बिलासपुर जिले के एक व्यक्ति को दाड़लाघाट पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अर्की अदालत में पेश किया,जहां आरोपी को न्यायालय ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मामले में विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत 28 फरवरी की रात्रि को किसी शातिर ने पाठशाला के चौकीदार को कमरे में बाहर से बंद कर दिया व पाठशाला के अधीक्षक व प्रधानाचार्य कार्यालय के ताले तोड़कर 53,567 की नकदी चुराई है। पुलिस द्वारा चोरी की धारा के अधीन मामला दर्ज कर अन्वेषण के दौरान जांच की गई तो चोरी की वारदात में आरोपी रामपाल निवासी बटेड बिलासपुर को 21 नवंबर को अर्की से गिरफ्तार करने के पश्चात अर्की न्यायालय में पेश करने के बाद पांच दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया। यही नही जांच में पाया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में हत्या का प्रयास,चोरी तथा मारपीट आदि के कुल 48 मामले दर्ज है,जिनमें से अधिकांश मामले चोरी के हैं तथा यह आरोपी बिलासपुर जिले के थाना भराड़ी के चोरी के एक अभियोग में कण्डा जेल में सजायफ्ता दंडित भी रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला के दौरान जांच में अन्वेषण में पाया कि पूर्व में चोरी की वारदात में संलिप्त रहे आरोपियों की भी तकनीकी जांच और डेटा का विश्लेषण किया तो उपरोक्त जिला बिलासपुर के व्यक्ति की संलिप्तता पाई। जिसके बाद आरोपी को अर्की में गिरफ्तार कर आज अर्की न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय से आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply