24/01/2025 5:14 am

कश्लोग में पशु औषधालय में फार्मासिस्ट का पद भरने पर जताया संजय अवस्थी का आभार

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

ग्राम पंचायत कशलोग में पशु औषधालय में पीछे कई वर्षों से रिक्त चल रहे फार्मासिस्ट का पद आखिरकार भर दिया गया है। फार्मासिस्ट के खाली पद को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सीपीएस व अर्की विधायक सजंय अवस्थी से मिला था। जिन्हें इस समस्या के बारे के बारे में अवगत कराया गया। जय सिंह ठाकुर ने बताया कि यह पंचायत कश्लोग की बहुत ही गम्भीर समस्या थी कि यहां पर फार्मासिस्ट का पद खाली पड़ा हुआ था। जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस समस्या को लेकर सीपीएस सजंय अवस्थी से सचिवालय में मिलकर उन्हें इस समस्या के बारे में अवगत कराया और उन्होंने तुरंत ही इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से एक वैटनरी फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों व कांग्रेस के कार्यकारणी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए सीपीएस संजय अवस्थी का धन्यवाद करते हुए आभार जताया।

Leave a Reply

Advertisement