27/07/2024 9:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय कमेटी की कोर ग्रुप की हुई बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन की राज्य स्तरीय कमेटी की कोर ग्रुप की बैठक संगठन अध्यक्ष केसी चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन ने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधकों की ओर से पेंशनरों की मांगों पर संज्ञान न लेने तथा संगठन को वार्ता के लिए समय न देने पर रोष प्रकट किया। बैठक में निर्णय लिया कि सरकार पेंशनर्स की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। निगम के पेंशनर्स की पेंशन का स्थायी समाधान, हर माह की पहली तारीख को पेंशन दिलाने, पेंशनर्स के सभी प्रकार के लाभ और लंबित एरियर का एकमुश्त भुगतान करने, 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को क्रमशः 5,10,15 प्रतिशत बढ़ा हुआ पेंशन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। बैठक में उपाध्यक्ष दयाल सिंह कंवर ने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री तथा निगम प्रबंधन से एचआरटीसी पेंशनर की लंबित मांगों को गंभीरता से विचार करने तथा पेंशनरों की बैठक के लिए उचित समय प्रदान करने का आग्रह करती है। बैठक में संगठन के प्रधान तरसेम चौधरी,राज्य सचिव सुरेंद्र गौतम,उपाध्यक्ष दयाल सिंह कंवर,विधि सलाहकार राजेंद्र ठाकुर,शिमला इकाई के प्रधान मनोज गौतम,सत्यप्रकाश,संतोख सिंह,शुभम प्रसाद,सोहन लाल,मदन लाल,सोहन लाल,देवी प्रकाश और किशन चंद मौजूद रहे।

Leave a Reply