24/01/2025 6:24 am

राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजपीपलू ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व स्थापना दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजपीपलू ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह व स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि बातल के समाजसेवी व अम्बे स्टोन क्रशर संचालक विनोद कुमार शर्मा ने शिरकत की। इसके इलावा भूमती पंचायत के पूर्व प्रधान प्यारे लाल शर्मा विशेष अतिथि रहे। मुख्य अध्यापिका अनिता ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को शॉल ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व वन्दे मातरम से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जबकि विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं मुख्य अध्यापिका अनिता ने पंचायत व क्षेत्र के लोगो द्वारा दिये गए दान के लिए आभार जताया। पारितोषिक वितरण में आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान मृदुल गौतम,द्वितीय विश्वेश कौंडल व तृतीय स्थान पर रही स्नेहा को पुरस्कृत किया। सातवीं कक्षा में आर्यन ठाकुर को प्रथम,दिव्यांशी को द्वितीय और कुशल को तृतीय स्थान प्राप्त,छठी कक्षा में श्रीनेश कौंडल को प्रथम,दिव्या को द्वितीय व वंश चौधरी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। वहीं जिला में संस्कृत ज्ञान परीक्षा में श्रीनेश कौंडल को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट हाउस में दोनों हाउस को सांझा इनाम दिया गया। बेस्ट क्लास के लिए छठी कक्षा के वंश को बेस्ट बॉय और दिव्यांशी को बेस्ट गर्ल से नवाजा। मुख्यातिथि विनोद कुमार शर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को उच्च मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यालय के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यातिथि ने विद्यालय के लिए 31 हजार रूपये नकद व निर्माण के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होगी देने की बात कही। भूमती पंचायत के पूर्व प्रधान प्यारे लाल शर्मा ने कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा ही नही अपितु समाज मे रहने सहने के ढंग को भी अपनाना चाहिए। रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह चौधरी द्वारा बच्चों को अपनी तरफ से इनाम देकर बच्चों की हौसला अफजाही की। समारोह में कमलेश शर्मा,रविकांत पाठक,रोशन वर्मा,ओमप्रकाश,धर्म सिंह चौधर,स्कूल प्रशासन में मुख्य अध्यापिका अनीता,रत्न शर्मा,चन्द्र प्रकाश,सुरेन्द्र कुमार,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्षा अंजु कुमारी सहित समस्त स्टाफ व पंचायत वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement