17/09/2024 12:40 am

धुँधन विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में सतलुज सदन के छात्र तुषार ने सभी छात्रों,प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों को मतदाता दिवस पर अपने मत का सही तरीके से प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उप-प्रधानाचार्य महेंद्र पाल ने विस्तार से बताया कि किस तरह एक मत से बहुत कुछ बदल सकता है। मतदाता दिवस 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सबसे पहले मनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी तथा इस वर्ष चुनाव आयोग स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो गए। सभी विद्यार्थियों ने विस्तार से महेंद्र पाल से चुनाव आयोग,मतदान का सही प्रयोग तथा वोटिंग मशीन का इस्तेमाल की पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी विद्यार्थियों से इस जानकारी को अपने घर तथा आस पास साँझा करने की अपील की।

Leave a Reply