21/11/2024 5:16 pm

सरकार की मंशा महिलाओ को फिर से भ्रमित करके केवल वोट हासिल करना :इन्दर पाल शर्मा

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

कुनिहार

कांग्रेस के नेताओ के द्वारा प्रदेश की महिलाओ को सरकार के द्वारा दिये जाने वाली 1500रू की राशि को लेकर भाजपा के पुर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रति पक्ष व पार्टी पर लगाये जा रहे आरोप की वे महिलाओ को दी जाने वाली राशी का विरोध कर रहे हैं ना सिर्फ झूठ बल्कि भ्रामक और गुमराह करने वाला है । यहा आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि भाजपा तो लगातार सरकार से प्रदेश की 22लाख महिलाओ से उनके द्वारा दी गई 1500रु मासिक गारंटी को पुरा किये जाने की मांग कर रही हैं। लेकिन सरकार ने बिना बजट के चुनाव के डर से एक बार फिर से जिस तरह से महिलाओ को ठगने के लिये जो प्रक्रिया व फार्म छापे हैं उस पर सवाल उठाये हैं। शर्मा ने कहा कि फ़ार्म पर पुर्व प्रधानमन्त्री श्रींमति इन्दिरा जी व मुख्य मंत्री के फोटो लगे हैं तथा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता इसे लोगो के घरो मे जाकर महिलाओ से उसी तरह भरवा रहे हैं जैसे विधनसभा चुनाव के समय भरवाये थे। सरकार ने 5 लाख महिलाओं को यह राशि दिये जाने की बात कही है जिसमे 2,5,लाख वे महिलाये भी शामिल हैं,जिन्हें पहले से ही 1100 रु व 1300 रु भाजपा की पुर्व सरकार के समय मिल रहे थे ।उसमे सिर्फ 300,400रु की बढ़ोतरी की गईं और बाकी की 2.5 लाख महिलाओं को फार्म मे एसी शर्ते रखी गई हैं जिसमे नाम मात्र ही महिलाये आ सकेगी।शर्मा ने कहा कि सरकार की मनसा महिलाओ को फिर से भ्रमित करके केवल वोट हासिल करना है लेकिन वे अब उनके झाँसे मे आने वाली नहीं हैं।अगर सरकार की नियत साफ होती तो वे बजट मे प्रदेश की सभी 22लाख महिलाओ को यह राशि देने का प्रावधान करती। शर्मा ने कहा कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और अपनी कुर्सी को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन ये अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा चारों सीटों पर आपना परचम लहरायेगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,भवानी शंकर,श्यामा नंद शांडील,गोपाल कृष्ण,सुशील शर्मा,चेत राम तंवर उपस्थति रहे।

Leave a Reply