04/11/2024 10:11 am

चिट्टे के साथ पूर्व मंत्री का लड़का गिरफ्तार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो): राजधानी में चिट्टे के साथ चार युवकों सहित एक युवती को गिरफ्तार किया है। इन युवकों में से कुछ युवक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं । जानकारी के अनुसार इसमें एक युवक पंजाब के पूर्व मंत्री का पुत्र है। इतना ही नहीं पकड़े गए युवकों में एक युवक पंजाब पुलिस से सस्पेंड चल रहा हैं।सूत्रों के अनुसार सीआईए द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम के समय शिमला पंचायत भवन के समीप एक होटल में दबिश दी गई। कमरे में चार युवकों के साथ एक युवती मौजूद थी । जब इनकी तलाशी ली गई तो इनसे 42.89 चिट्ठा बरामद किया गया है। इनके खिलाफ शिमला सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply