04/11/2024 11:15 am

भरडीघाट के नमन ने सीडीएस परीक्षा में देश में 14वां रैंक किया हासिल

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो): भराड़ीघाट के कालर-जेरी गांव के नमन ने सीडीएस परीक्षा में देश भर में 14वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नमन के पिता नरेंद्र भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है और माता ममता गृहणी है। नमन ने इस परीक्षा को अपने पहले प्रयास में ही सफलतापूर्वक पास किया है। 20 वर्षीय नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी बड़ी बहनों शालिनी और वर्षा के प्रेरणादायक मार्गदर्शन को दिया है। नमन ने यह उपलब्धि बिना किसी विशेष कोचिंग के प्राप्त की है,जो कि उनकी दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा अर्की तहसील गौरवान्वित है। नमन अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएँ देंगे और देश की सेवा करेंगे। उनकी इस सफलता से युवाओं को एक नई प्रेरणा और दिशा मिली है। उनकी ये सफलता अन्य युवाओं के लिए एक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा ।

Leave a Reply