27/12/2024 2:54 pm

अंबुजा फाउंडेशन ने सेवड़ा चंडी के गांव रूडाल के समीप बनूऊनी जलस्त्रोत के आस पास वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा फाउंडेशन ने ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव रूडाल के समीप बनूऊनी जलस्त्रोत के आस पास वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की के 50 से अधिक छात्र छात्राओं एवं गांव रूडाल के महिला मंडल व युवक मंडल सहित कार्यक्रम में 96 वर्षीय बुजुर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। इस दौरान दो सौ से अधिक आंवला,देवदार,बान तथा अन्य फलदार पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में विशेष रूप से अंबुजा फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक हरी कृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन एवं जलसंरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं यह भूमि कटाव को रोकते हैं तथा भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को अपने आस पास और अपनी जमीन में बरसात के दिनों में भी पौधारोपण करना चाहिए तथा उन पौधों का रखरखाव भी करना चाहिए। हरंसग धार स्प्रिंग शैड प्रधान बाबूराम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अंबुजा फाउंडेशन की ग्रामीणों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम प्रशंसनीय है। उन्होंने फाउंडेशन के अधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया। अदानी सीमेंट के मुख्य निर्माणाधिकारी मुकेश सक्सेना ने कहा की अंबुजा फाउंडेशन द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से समय समय पर इस तरह के कार्य किए जाते रहे है,जिससे की लोगो को लाभ मिलता रहेगा। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अंबुजा फाउंडेशन द्वारा यह सप्ताह पौधारोपण सप्ताह के रूप में मनाया गया है,जिसमें अनेक तरह के पौधे लगाये गए है। उन्होने लोगो से इन पौधों की देखरेख करने की अपील की। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन से मदन शर्मा,प्रदीप कुमार,अमर चंद,चंपा देवी,रोशन ठाकुर,कृष्ण चंद वर्मा,गोपाल,पुरूषोत्तम ठाकुर,नागेश शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply