17/09/2024 12:26 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में प्रथम स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा और शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

अर्की

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में अध्यापक दिवस एवम स्कूल शिक्षा संवाद के उपलक्ष्य पर मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एस एम सी प्रधान बंती तनवर  रही। इस कार्यक्रम में एस एम सी के सभी सदस्य और वार्ड पंच श्यामलाल चौधरी , व अन्य सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए विद्यालय अध्यापक यशपाल वर्मा ने स्कूल शिक्षा के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उसके बाद बच्चों सहित अभिभावकों ने स्वच्छता पखवाड़े की जन जागरूकता रैली में भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया। उसके बाद अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।तथा डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली  के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने अध्यापकों को पेन और चाकलेट देते हुए शिक्षक दिवस की बधाईयां दी।कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापिक ने बच्चों द्वारा किए गए इस आयोजन से खुश होकर उनका धन्यवाद किया और जीवन में उन्नति के लिए प्रेरित करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।कार्यक्रम के अंत बच्चों सहित अभिभावकों ने भोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक भूपेन्द्र कुमार,पवन कुमार, सरोज कुमारी,अरुण शर्मा, पूर्ण चंद व अन्य सभी उपस्थित रहें।

Leave a Reply