09/10/2024 10:34 pm

महाविद्यालय दाड़लाघाट में इशिता मिस फ्रेशर तो निशांत राज बने मिस्टर फ्रेशर

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में फ्रेशर पार्टी ‘यूफोरिया’ आयोजित की गई।समारोह में बतौर मुख्यतिथि प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने शिरकत की। प्रथम वर्ष के नवागंतुकों का स्वागत द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। समारोह की शुरूवात सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। इस समारोह में मार्गरेट सेबेस्टियन,डॉ जय प्रकाश शर्मा व पुनीत ठाकुर निर्णायकमंडल में शामिल रहे। बीए प्रथम वर्ष से इशिता को मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर निशांत राज बने। वहीं मिस ब्यूटी महिमा और मिस्टर कॉन्फिडेंट वैभव बने। प्राचार्या ने मिस फ्रेशर को क्राउन व मिस्टर फ्रेशर को ब्रोच पहनाकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी फ्रेशर्स को गिफ्ट देकर प्राचार्या ने सम्मानित किया। प्रचार्या डॉ रुचि रमेश ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना दी।इस अवसर पर सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply