हिमाचल आजतक
दाड़लाघाट
अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन एडीकेएम सभा में सरकार ओर विभाग के प्रयास से कमेटी का गठन हुआ है तब से सभा के सदस्यों के हित में कई कार्य हो रहे हैं। यह बात अंबुजा दाड़ला कशलोग मांगू परिवहन सहकारी सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने प्रेस को जारी बयान में कही। सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने सरकार व सहकारिता विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एडीकेएम सभा में सरकार व विभाग के अथक प्रयासों से सभा के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने हेतु पिछले वर्ष एक मनोनीत कमेटी का गठन किया गया है। शुक्ला ने कहा कि जब से सभा में मनोनीत कमेटी ने कार्यभार संभाला है तब से सभा में सदस्यों के हित के लिए कई प्रकार के कार्य,जैसे कि फास्ट टैग,गाड़ियों में जीपीएस लगवाना व गाड़ियों में टायर इत्यादि के लिए ऋण उपलब्ध करवाने जैसी सुविधायें शुरू की गई है जिससे सभी ट्रांसपोर्टर्ज लाभान्वित हो रहे हैं। सभा का निर्माणधीन भवन जिसका कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा था को कमेटी द्वारा शुरू कर दिया गया है। अभी तक भवन का पहले चरण का कार्य सम्पन्न हुआ है जिसमें भवन की छत,पौडियां,रेलिंग भवन की प्रथम मंजिल के लिए रैम्प व सोलिंग इत्यादि कार्य करवाया गया है। प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि भवन में छत का कार्य करवाया जाना अत्यंत आवश्यक था क्योंकि यदि समय रहते छत का कार्य न होता तो वर्षा का पानी पौडियों से होता हुआ भवन के सभी छतों को नुकसान पहुचां रहा था। वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हमारा लक्ष्य पहले भवन की एक मंजिल को कार्यालय उपयोग हेतु तैयार करके भवन की अन्य मंजिलों में चिनाई करवाने का है। यह कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के बाद अप्रैल 2025 में सभा के भवन का उद्घाटन समारोह पर देवताओं की जात्रा करवाई जाएगी। सभा प्रधान ने कहा की मनोनीत कमेटी सरकार व विभाग के सहयोग से ही अभी तक का ट्रांसपोर्टर के हित के कार्य करवाने में सफल हुई है।