हिमाचल आजतक
अर्की
रावमापा छात्र अर्की में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्राइमरी पाठशाला से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के एक सौ शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज तीन सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहने सिविल अस्पताल अर्की के डॉ विवेक कौंडल ने प्राथमिक उपचार बारे जानकारी दी। दूसरे चरण में प्रवक्ता ज्योग्राफी रजनीश राणा ने आपदा प्रबंधन पर जानकारी दी। तीसरे चरण में अग्निशमन केंद्र अर्की से धनीराम व उनके साथ आये अग्निशमन कर्मियों ने आग से कैसे बचाव किया जाता है तथा सिलेंडर अगर आग पकड़ लेता है तो उससे नीली फ्लेम पर अंगूठा या उँगली रखने से जलता नही है। बारे प्रेक्टिकल कर बताया। इस मौके पर हेमराज गोड प्रधानाचार्य भूमती, सुमन पाठक प्राथमिक खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्की सहित 115 शिक्षकों ने भाग लिया