हिमाचल आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्राणायाम योगासन से हुई। दिन के सत्र में स्रोत समन्वयक तेजेंद्र कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेरणादायक कहानियां बच्चों के समक्ष प्रस्तुत की। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों में एनएसएस स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस दौरान बच्चों में शारीरिक कार्य,मानसिक,विकास,मनोवैज्ञानिक सुदृढता सभी प्रकार का विकास बच्चों से करवाया जा रहा है। शिविर में एनएसएस के 60 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा शर्मा रात दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव गौतम व उपप्रधानाचार्य हंसराज भी इस शिविर के दौरान बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।