27/12/2024 3:36 pm

जिला सोलन अंडर 14 बॉयज मेजर गेम्स के खिलाड़ियों ने सात दिन शिविर में खूब बहाया पसीना।

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक
प्रशिक्षित शिक्षकों से खेल की बारीकियों सहित अनुशासन प्रक्रिया को भी समझा।
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में सात दिवसीय शिविर में जिला सोलन की मेजर गेम्स के बॉयज टीम के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।
21से 27 सितंबर तक चले इस शिविर में जिला सोलन के विभिन्न विद्यालयों से चयन किये गए खिलाड़ियों ने प्रशिक्षित व कुशल शिक्षकों से हॉकी,फुटबाल,बास्केटबाल व हैंडबॉल जैसी मेजर गेम्स की बारीकियों को पूरी लगन व शिदत से सीखा।कैम्प इंचार्ज विनोद कुमार की अगुवाई में इस प्रशिक्षण शिविर में कोच व शिक्षक सुबह मार्च पास्ट जैसी अनुशासन परेड से खिलाड़ियों का दिन आरम्भ होता था व दिन भर इन खेलों में खिलाड़ी खूब पसीना बहाते।
एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ एलिमेंट्री महेंद्र ठाकुर ने शिविर के सफल आयोजन के लिये शिविर इंचार्ज विनोद कुमार सहित सहयोगी कोच शिक्षकों को बधाई दी व जिला सोलन की टीम से बिलासपुर में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके जिला सोलन का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply