21/11/2024 12:27 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रातः कालीन सभा में भगत सिंह सदन की छात्रा पलक ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रेरणादायी भाषण दिया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अन्य अध्यापकों व हेडगर्ल बबली ने भी पुष्प अर्पित किए। प्रवक्ता राजनीति शास्त्र देवेंद्र चौहान ने इंदिरा गांधी के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि इंदिरा गांधी के राजनीतिक साहसिक निर्णय का परिणाम था कि 1971 में भारत की भारत-पाक युद्ध में विजय और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने कहा कि देश के विकास के साथ-साथ इंदिरा गांधी का महिलाओं के विकास एवं उत्थान में विशेष योगदान रहा और हमें इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply