04/12/2024 2:20 pm

5 सितम्बर को होगी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक 5 दिसंबर को 11:00 बजे विश्राम गृह लोक निर्माणविभाग मे प्रधान देवी रूप अत्रि की अध्यक्षयता मे आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला प्रधान बाबू राम कौडाल व जिला महामंत्री के. सी. शर्मा विशेष रूप में मौजूद रहेंगे।
इकाई के महासचिव आर आर वर्मा ने जानकारी दी कि उपरोक्त महासंघ का राज्य लेवल का समारोह जिला मंडी में 17 दिसंबर 2024 को होगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में दूसरे सात महासंघ भी भाग लेंगे।
उन्होंने 5 दिसंबर को होने वाली मासिक बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Advertisement