अर्की
पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी(अर्की ) ने डाइट सोलन में विभिन्न क्लबों की गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गतिविधियों (डिजिटल क्वेस्ट, लोकल आर्ट एंड ड्रामा, क्रिएटिव आर्ट) में प्रथम स्थान व मंथन मंडल की वाद- विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रार्थना सभा में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व जिन अध्यापकों ने इन विद्यार्थियों को तैयार किया, उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। अध्यापक इन्हें तराशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।