कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) कुनिहार ने आज अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पाठशाला परिसर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश राज शारदा उच्च शिक्षा निदशक जिला सोलन ने शिरकत की ।कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ व विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व वन्दे मातरम प्रस्तुत किया गया।कार्यकम में अमेरिका केलिफोर्निया से विद्यालय की छात्रा रही प्रियंका शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही ।
विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कौशिक व सीएचटी प्राथमिक पाठशाला कुनिहार रमेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
रमेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया ।
प्रधानाचार्य कौशिक ने विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।देशभक्ति गीत,पहाड़ी गिद्दा,पंजाबी डांस पेश करके भारत वर्ष के कई राज्यो की संस्कृति से रूबरू करवा कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।विद्यालय के छात्र कनिष्क व छात्रा हर्षिता को सर्वश्रेष्ठ बॉय व गर्ल के खिताब से नवाजा गया ।
मुख्य अतिथि देश राज शारदा ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया ।
इस दौरान वर्ष भर की शैक्षणिक व अन्य उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में हाटकोट पंचायत प्रधान जगदीश अत्री एमडी चोहान ,पुष्पा देवी,राज कुमार ,गोविंद ,गौरी शंकर ,दीपिका शर्मा ,कैलाश कोशल ,रोशन शर्मा, अध्यापक वर्ग में प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक सुधीर,दुर्गानंद शर्मा,कमलेश कुमारी, नीलम व अभिवावक वर्ग व स्कूली छात्र मौजूद रहे।
