चंडी से पवन कुमार सिंघ
दुर्गापुर धारड़ी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला सोलन के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर धारड़ी के प्रधानाचार्य दीपक कुमार अवस्थी, उप प्रधानाचार्य खेम चंद राघव और राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता कमलेश कुमार वर्मा ने गांव ठिम्बर, बमोत और राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठिम्बर का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से परिचित कराया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार अवस्थी ने कहा कि इस विद्यालय में न केवल शैक्षिक गुणवत्ता उच्चतम स्तर की है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
यह अभियान विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। आगामी सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए गांव हरत, आंजी, कायल, बुघार, च्याला, दुर्गापुर जैसे अन्य गांवों का भी दौरा किया जाएगा।
उप प्रधानाचार्य खेम चंद राघव ने इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों को एक बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रवक्ता कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और एक सशक्त नागरिक बने।