कुनिहार
नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कुनिहार थाना क्षेत्र में दवा निरीक्षक अर्की और पुलिस टीम कुनिहार ने दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के सेल और परचेज रजिस्टर की छानबीन की गई और दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी दवाई या सिरिंज न दी जाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानों में रखी सभी दवाइयों को बारीकी से चैक किया और निर्देश जारी किए गए कि बिना डॉक्टर की पर्ची के सिरिंज और दवाइयां न दी जाएं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को रोकना और लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना है। दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने कहा कि अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी प्रकार की शेड्यूल्ड दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी। डीएसपी अशोक चौहान ने जनता से आह्वान किया कि नशे के खात्मे को लेकर जारी जंग में पुलिस का साथ दें और अवैध तरीके से नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर एसएचओ कुनिहार मुकुल शर्मा भी मौजूद रहे।