December 8, 2025 10:09 pm

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में अन्तरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में अन्तरराष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर एक सूक्ष्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में छात्रा तान्या ने एक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से एड्स रोग पर जागरूक करने का प्रयास किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। चेतना, आयुष, कृतिका, नव्या, निहारिका ने सुन्दर चित्रकला बना कर जागरूकता का संदेश दिया। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी बच्चों से कहा कि इस विषय पर अपने घरों में भी चर्चा अवश्य करें क्योंकि एड्स के विरुद्ध जानकारी ही बचाव है। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent News

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिलगुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित

Advertisement