कुनिहार
बीडीसी कुनिहार के नवनिर्मित भवन बनकर तैयार है और उसका उद्घाटन इसी माह किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को कुनिहार में आयोजित बीडीसी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष सोमा कौंडल ने की जबकि बैठक की कार्यवाही का संचालन बीडीओ तन्मय कंवर ने किया। बैठक के दौरान बीडीसी कुनिहार के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीसी सदस्यों ने विकास कार्यों व अन्य मदों को लेकर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ तन्मय कंवर ने बताया कि बीडीसी कुनिहार का नया भवन बनकर तैयार है। उन्होंने इसके उद्घाटन को लेकर सदस्यों से चर्चा की। सभी सदस्यों ने चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया कि नवनिर्मित भवन का उद्घाटन इसी माह करवाया जाएगा।





