मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस में किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले यह 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी।और ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों का पानी का बिल माफ होगा।