सबाथू कुनिहार मार्ग पर बने गम्भर पुल के पास आज स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया जानकारी के अनुसार कल रात को हुए हादसे के बाद लोग प्रशासन व सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ये चक्का जाम किया है। बता दे की इस पुल से कई घरों के चिराग बुझ चुके है। लेकिन सरकार व प्रशासन अभी तक आंखें मुद कर बैठा है।
