23/10/2024 2:08 am

दाड़लाघाट सीमेंट कम्पनी की माइनिंग स्थानीय लोगो ने पूरी तरह की बंद ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो):-

दाड़लाघाट में स्थापित  सीमेंट कंपनी से प्रभावित पांच पंचायत मांगू, ग्याना, चंडी, कसलोग संघोई के लोगों द्वारा बुधवार को  माइनिंग रात 4 बजे से पूरी तरह बंद कर दी गई है।  पांच पंचायतों के लोगों द्वारा बीते तीन वर्ष से सरकार व जिला प्रशासन के साथ कई बार अपनी मांगो से अवगत करवाया गया। इन सभी मामलो पर कई बार बैठक की गई। सरकार और प्रशासन से दा माइनिंग एरिया सोसायटी के प्रतिनिधियों ने वर्षों से लंबित 22 मांगो को पूरा करने को लेकर कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन आज तक आश्वाशन ही मिलता रहा। भूमिहीन किसानों गरीबों से कम्पनी ने जमीन तों हथिया ली लेकिन आज तक कोई रोजगार और ट्रांसपोर्ट कार्य नहीं दिया गया। और तो और लोगों को आज तक उचित भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया। रोजगार के लिए प्रशाशन के आश्वासन के बाद सोसायटी के लोगों द्वारा दिसंबर माह को 150 गाड़िया लायी गयी। आज छह महीने से गाड़िया सड़को पर खड़ी है। 70 से 80 हज़ार प्रत्येक गाडी की किस्त है जिसको देने मै अब सभी किसान गरीब लोग असमर्थ है और अपनी मांगो को पूरा करने के लिए आज शांतिपूर्ण तरीके से माइनिंग का काम बंद किया गया। भूमिहीन किसानों की मांग है के जिला प्रसाशन व सीमेंट कम्पनी  सभी लंबित मांगो को पूरा करे। 2019 मै आबाटित कार्य लैंडलूजर को प्रदान किया जाये और साथ ही पुशत दर पुशत रोजगार के लिए लिखित मै अग्रीमेंट किया जाये। सभी पंचयतो को अपनी अपनी पंचायतो मै अच्छी शिक्षा का प्रावधान किया जाये। जिस भी किसान की जमीन का अधिगरण किया गया है उन्हें और सभी प्रभवितो को रोजागार प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाये। माइनिंग एरिया के लोगों का कहना है की जब तक हमारी मागे पूरी नहीं की जाती हम ये हड़ताल नहीं तोड़ेंगे।

Leave a Reply