अर्की आजतक :-
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग डिपो की बस पांवटा में दुर्घटनाागस्त हो गई, यह बस हरिद्वार से लौट रही थी और तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा शनिवार रात्रि में पेश में आया जिसमे ड्राइवर को गहरी चोटें आई है जबकि बस में बैठे लगभग 45 यात्रियों को हल्की चोटें लगी । बस हरिद्वार वाया चंडीगढ़ से केलंग जा रही थी ।