05/10/2024 6:41 am

पंजाब सरकार का सिद्धू मुसेवाला से सिक्योरिटी वापिस का निर्णय अत्यंत निंदनीय व शर्मनाक है। रुमित ठाकुर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक,(ब्यूरो):-

देव भूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण
संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने पंजाब में पिछले कल एक गायक सिद्धू मुसेवाला की गैंगस्टरों द्वारा सरेआम हत्या करने पर संगठन की तरफ से गहरा रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर उन्होने पंजाब में सत्ता रूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में जब से आप पार्टी की सरकार आई है। तब से सरेआम हत्याएं हो रही है। उनका कहना है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार को पता था कि सिद्धू मुसेवाला की जान को खतरा है, तो उसकी सिक्योरिटी को वापस क्यो लिया गया। पंजाब सरकार का यह निर्णय अत्यंत निंदनीय व शर्मनाक है। और इस प्रकार हो रही हत्याओं को देख लगता है । उनका कहना है कि पंजाब में जब से यह सरकार सत्ता में आई है तब से खुले आम खलिस्तानी जिंदाबाद के नारे पंजाब व साथ लगते राज्यो में गूंजने लगे है। व पंजाब में दिनदहाड़े युवाओ की हत्या होने लगी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि सिदू मुसेवाला के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।साथ ही उन्होंने आम आदमी पर्तिव खालिस्तानियों को चेतावनी दी कि उन्हें हिमाचल में घुसने नही दिया जाएगा। इसलिए वह हिमाचल में ना आयें।वरना कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply