22/12/2024 11:55 am

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई अर्की की बैठक सम्पन्न।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक,(ब्यूरो):-

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इकाई अर्की के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष अनिल गौतम की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान इकाई के सदस्य नवनियुक्त एसडीएम अर्की केशव राम कोली से मिले । इस मौके पर इकाई पदाधिकारियों ने एसडीएम  के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में एक लगभग 18 मांगो को मांग का हिस्सा बनाया गया। इस मौके पर एसडीएम केशव राम कोली ने आश्वाशन दिया कि जब भी महासंघ इकाई की बैठक आह्वान करेगी तो एक महीने के अंदर ही बैठक कर ली जाएगी।

Leave a Reply