27/07/2024 6:10 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की दधोगी में मनाया गया अमृत महोत्सव व बिजली उत्सव लोगों को बिजली के बारे किया जागरूक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक:-

अर्की के दधोगी में विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्य कर रही पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कम्पनी आरईसी लिमिटेड ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एक कार्यक्रम बिजली उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कम्पनी व विधुत विभाग के अधिकारियों ने उपस्तिथ लोगों को बिजली से मिलने वाले लाभ के साथ दुर्गम क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने में आने वाली चुनौतियों और बिजली आने से लोगों के जीवन में आने वाले बदलाव,बिजली उपयोग,बिल का आदानप्रदान व ऊर्जा खपत व बचाव के बारे में जानकारी एवम अपने विचार व्यक्त किये एवम गांव के लाभार्थियों से बिजली उपलब्धता के पश्चात जीवन आने वाले बदलाव के बारे में विचार सांझा किए ।इस मौके पर स्थानीय युवको व बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस अवसर संयुक्त रूप से एलईडी बल्ब का वितरण भी किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,विद्युत विभाग सोलन के एसई एमएस गुलेरिया ,अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अर्की विकास ठाकुर , आरईसी शिमला कार्यालय के सीपीएम रंजीत रंजन व पँचायत प्रतिनिधि तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply