08/09/2024 9:11 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की:- डुमैहर में खोला जाए लोकमित्र केंद्र: मदन लाल गर्ग

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अद्यक्षता में समुदायक भवन अर्की में सम्पन्न हुई । जिसमें जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि इसमें निम्न प्रस्ताव सर्व सममित से पास हुए । ग्राम पंचायत डमैहर में लोकमित्र केंद्र न होने के कारण यहाँ की जनता को  बहुत कठिनाई आ रही हैं । सरकार से अनुरोध है कि डमैहर में लोकमित्र केंद्र खोलकर लोगों की कठिनाई को दुर करे । बैठक में लेख राम, सुरेंद्र त्यागी ,जयराम ,सूरत राम पाल्,श्याम लाल पाल् ,दोलत राम ,हरीश गांधी ,श्याम चंद गुप्ता ,रमेश ,गोपाल  नरदेव व लीला शंकर शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply