अर्की आजतक
- अर्की के वार्ड नं 6 के दुकानदारों ने आज निर्जला एकादशी के मौके पर फल व मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई। जिसमे आने जाने वालों लोगों को इस गर्मी के मौके पर मीठा ठंडा पानी पी कर राहत मिली। इस मौके पर दुकानदार साजन, ओमप्रकाश, चंचल शर्मा, दयाराम, नेक राम अन्य दुकानदारों ने लोगों को स्वच्छता बारे भी जागरूक किया।