11/12/2024 9:34 am

अर्की:- भगत सिंह सदन 80 अंक के साथ पाया प्रथम स्थान।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में पर्यावरण दिवस पर अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें की 4 प्रतियोगिताओं भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला तथा नारा लेखन में छात्रों ने भाग लिया । जिसके परिणाम आज निकाले गए है और जिन प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें इनाम भी दिए गए । जानकारी देते हुए पाठशाला के प्रधानाचार्य
भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं वरिष्ठ वर्ग 9वीं से 12वीं तथा कनिष्ठ वर्ग 6वी से 8वीं तक के छात्रों में हुई।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में भारती भगत सिंह सदन प्रथम मनीषा महात्मा गांधी सदन ,कनिष्ठ वर्ग में प्रियंका कल्पना चावला सदन प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर निवेदिता सावित्रीबाई फुले सदन एवं मोनिका भगत सिंह सदन रहे ।
निबंध लेखन में ममता कल्पना चावला सदन प्रथम मीनाक्षी सावित्रीबाई फुले सदन द्वितीय कनिष्ठ वर्ग में जितेंद्र सावित्रीबाई फुले सदन एवं द्वितीय स्थान पर रितेश शर्मा भगत सिंह सदन रहे ।वही चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में भगत सिंह सदन का दबदबा रहा ।इसमें तमन्ना प्रथम आशीष द्वितीय स्थान पर रहे । वही किरण महात्मा गांधी सदन से द्वितीय स्थान पर रही कनिष्ठ वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर खुशबू एवं पुनीत रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में गौरव महात्मा गांधी सदन प्रथम सुमित भगत सिंह सदन द्वितीय कनिष्ठ वर्ग में रितेश कल्पना चावला सदन प्रथम देवांशी भगत सिंह सदन द्वितीय रहे ।इन प्रतियोगिताओं के साथ साथ अनुशासन के भी अंक दिए गए ।कुल मिलाकर भगत सिंह सदन 80 पॉइंट्स के साथ प्रथम स्थान पर ,कल्पना चावला सदन 38 पॉइंट के साथ द्वितीय तथा सावित्रीबाई फुले सदन एवं महात्मा गांधी सदन 32 पॉइंट्स के साथ तृतीय रहे। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने इन परिणामों की घोषणा करते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए ।उन्होंने कहा स्पर्धा भावना से व्यक्तित्व विकास होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं संपूर्ण शैक्षणिक वर्ष में चलती रहेंगी ।वार्षिक समारोह के समय सर्वश्रेष्ठ सदन को पुरस्कृत किया जाएगा ।

Leave a Reply