19/09/2024 12:33 am

अर्की: पिपलुघाट से वाया काकड़ा दाड़ला सड़क मार्ग 16 जून तक बंद रहेगा

[adsforwp id="60"]

पिपलुघाट से वाया काकड़ा दाड़ला सड़क मार्ग 16 जून तक बंद रहेगा। जानकारी के अनुसार पिपलुघाट से वाया काकड़ा दाड़लाघाट सड़क मार्ग मे तारकोल बिछाने व नालियों कार्य 16 जून तक किया जायेगा जिस कारण सड़क मार्ग बंद रहेगा।इस लिए सुबह 8:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी। प्रशासन ने लोगो को विकल्पिक सड़क मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है और उन्होंने लोगो से सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply