23/10/2024 2:08 am

अर्की:-हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन की बैठक सम्पन्न।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो)

हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक कृष्ण चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए इकाई के महासचिव राजेंद्र  ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने सरकार से मांग की, कि 1.1.2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का शीघ्र वेतन निर्धारण किया जाय व नए वेतनमान पर शीघ्र पेंशन जारी की जाय। इसके अतिरिक्त समस्त पेंशनरों को एरियर का भुगतान भी किया जाय। इस संदर्भ में राज्य नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष के लिये अर्की यूनिट का पूर्ण समर्थन है। 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पेंशनरों को क्रमशः 5,10 व 15% की बढ़ोतरी को नई पेंशन पर दिया जाए एवं बढ़ोतरी को मूल पेंशन में समायोजित किया जाय। विभिन्न विभागों में पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु बजट भी शीघ्र जारी किया जाय। बैठक में किरण शर्मा, जयराम ठाकुर, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रेमराज शर्मा, भगत राम, लेख राम ठाकुर, मोहन लाल शर्मा, गोपाल, लाल सुमन, रेवा शंकर, धनी राम, दौलत राम वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply