अर्की आजतक (ब्यूरो):-
अर्की उपमण्डल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की में स्थापना दिवस समारोह और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता व पाठशाला परिवार द्वारा फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्रों द्वारा माँ सरस्वती बंदना व मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती मंदिर में द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के उपनिदेशक दिवान चंद ने की। इस मोके पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर आये हुए लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल में होने वाली गतिविधियों बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच एक ऐसी शख्सियत आई ए एस कृतिका कुलहारे है मैं यही चाहूंगा कि मेरे स्कूल की बेटियां इनसे प्रेरणा ले।
मुख्यातिथि कृतिका कुल्हारी ने स्कूल को इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी व जिन बच्चों ने इतनी मेहनत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया उनको शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।