अर्की आजतक (ब्यूरो):
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उपमंडल स्तरीय योग कार्यक्रम राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में आयोजित किया गया तथा आयुष विभाग अर्की जिला सोलन के निर्देशन मैं यह कार्य सम्पन्न हुआ ।उपमंडल अधिकारी केशव राम कोहली के सहयोग से यह कार्य संपादित किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉ निशा वर्मा के द्वारा योग का संक्षिप्त परिचय उपस्थित जनसमूह को दिया गया तथा तत्पश्चात डॉक्टर हेमा कश्यप एवं डॉक्टर इंद्र कुमार गर्ग के निर्देशन में योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों सहित लगभग 200 लोगों ने योगाभ्यास किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।